गढ़वा: नि:शुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर 16 अक्टूबर को
जिले एवं उसके आसपास की जनता की सुविधा के लिए निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को ज्ञान निकेतन विद्यालय (छठ घाट, गढ़वा) के प्रांगण में किया जाएगा।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए नई दिल्ली के एम्स में प्रशिक्षित गढ़वा के स्थानीय मूलनिवासी हार्ट सर्जन डॉक्टर विकास कुमार केसरी ने बताया की जायंट्स क्लब के अमूल्य सहयोग से नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन इसी स्थल पर वह पिछले कई वर्षों से करते आए हैं, परंतु करोना काल में यह श्रृंखला अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी। इसी सेवा को पुनः आरंभ करते हुए अब यह सेवा हर महीने के तीसरे रविवार को उपलब्ध रहेगी। इस श्रृंखला में पहले शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह सुविधा सिर्फ हृदय रोगियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि बीस वर्ष की आयु तक के आर्थिक रूप से पिछड़े (बीपीएल श्रेणी के) रोगियों को ओपेन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान भी उनके अस्पताल में कुछ अन्य संस्थाओं के सहयोग से उपलब्ध है। बीस वर्ष की आयु से अधिक के गरीब रोगियों के लिए भी ओपेन हार्ट सर्जरी की सुविधा उनके अस्पताल में लगभग अन्य सरकारी अस्पतालों के तुलनात्मक शुल्क पर उपलब्ध है और उनकी हर तरह से आर्थिक सहायता करने के लिए डॉक्टर विकास एवं अस्पताल प्रबंधन प्रतिबद्ध है। जायंट्स क्लब के सदस्यों की ओर से भी इस सुविधा का अधिक से अधिक समुचित लाभ उठाने के स्थानीय जनता से अपील की गई है।