Advertisement

धुरकी : उपायुक्त के निर्देश पर धुरकी मे मजिस्ट्रेट ने किया वेंडरों के दुकान का निरीक्षण

Share



कृष्णा यादव (टाईगर)


धुरकी । गढ़वा । गढ़वा जिले के उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर मनरेगा योजनाओं मे अनियमितता पर पुर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए किये जा रहे पहल के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर दंडाधिकारी विकास कुमार मनरेगा मे सामाग्री देने के नाम पर रजिस्टर्ड वेंडरों के दुकान का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे एमएस हर्ष ट्रेडर्स, एमएस कमलेश जायसवाल, एमएस विजय ट्रैडर्स, एमएस शंभु प्रसाद गुप्ता ट्रेडर्स व मेसर्स रूबी स्टाॅन के नाम से वेंडर का रजिस्टर्ड कराए गए दुकानो मे दंडाधिकारी विकास कुमार ने डोर-टू-डोर निरीक्षण किया। दंडाधिकारी ने जांच के बाद जानकारी देते हुए बताया की वेंडर के दुकान से मनरेगा योजना के लाभुक को सामाग्री पर्याप्त मात्रा मे मिलता है अथवा नही मिलता है इसकी जांच की गई है। वहीं दुकान मे जब वेंडरो से एनेक्सचर पंजी मांगा गया तो किसी वेंडर ने एनेक्सचर पंजी उपलब्ध नही कराया है, दंडाधिकारी ने कहा की वेंडर द्वारा लाभुको को सामाग्री उपलब्ध कराने मे किसी प्रकार की परेशानी होती अथवा नही होती है इसकी भी जानकारी निरीक्षण के क्रम मे उन्हें नही मिला है। इसके अलावा निर्धारित समयावधि मे सरकार का राॅयल्टी वेंडरो द्वारा जमा किया जाता है अथवा नही किया जाता है इसके बारे मे भी पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए दास्तावेज मांगा गया है वहीं समय पर वेंडरो के द्वारा जीएसटी और इन्कम टैक्स भरा जाता है अथवा नही इसकी भी जांच की गई है, और इससे संबंधित वेंडरो से जरूरी दास्तावेज भी मांगा गया है। दंडाधिकारी ने बताया की जांच रिपोर्ट को वह पुरी पारदर्शिता के साथ उपायुक्त को सौंपेंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!