सगमा: व्रजपात से युवक की मौत
सगमा :धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी निवासी बंधु राम चंद्रवंशी के 32 वर्षीय पुत्र मंजय राम चंद्रवंशी की सोमवार की शाम में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मौत होने से गांव सहित परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मंजय राम चंद्रवंशी की मौत होने पर उसके घर में दशहरा की खुशी गम में तब्दील हो गई। जानकारी अनुसार मृतक अपने घर के बाहर में खड़ा था। इसी दौरान अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मंजय चंद्रवंशी की मौत हो गई इधर परिजनों ने मंजय को आनन फानन में इलाज के लिए बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की सुचना पाकर पूर्व मुखिया बिनोद राम, पूर्व बिडीसी सदस्य सुशील बैठा, राजेश यादव,लिपट यादव,हिराचनद यादव ने मृत्यक के घर पहुंच सतवना दिया. वहीं सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया है।