रमना: पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण कर मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया
रमना
भाजपा नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण कर मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया. जिसमें मुख्य रुप से बस स्टैंड स्थित नवयुवक संघ,श्री सीताराम मानस मंदिर,बाजार स्थित दुर्गा मंदिर,भगत सिंह चौक स्थित सूर्या क्लब के पूजा पंडालों में माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर विधायक अनंत देव ने कहा कि क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की.मौके पर मुक्तेश्वर पांडे,अनुज चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे.इसके पूर्व जिप अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो नेता सह समाज सेवी ताहिर अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ पूजा पंडाल पहुंचकर दर्शन करते हुवे पूजा पंडालों के पदाधिकारियों प्रोत्साहन राशि समर्पित कर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया दुलारी देवी, पंचायत समिति सदस्य सीता देवी,दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव विश्वजीत कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू गुप्ता,अजय पासवान,दिलीप कुमार, बिरंचि पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.