Advertisement

स्वागत के लिए गुलदस्ता आया था लेकिन जो आया नहीं इसलिए चला गया..

Share

गढ़वा : पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों बाबा नगरी देवघर से गढ़वा रोड-चोपन रेल खंड पर गढ़वा रोड-महुअरिया रेल लाइन दोहरीकरण के ऑनलाइन उदघाटन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के लिए लाया गया गुलदस्ता वापस चला गया।

जानकारी के अनुसार उदघाटन के मौके पर रेल विभाग की ओर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह के दौरान रेल विभाग की ओर से अतिथियों के स्वागत में विभाग के द्वारा लाया गया गुलदस्ते की व्यवस्था की गई थी। लेकिन किसी अतिथि को गुलदस्ता नहीं दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गुलदस्ता वापस चला गया।

उक्त कार्यक्रम में डीआरएम आशीष बंसल समेत रेल विभाग के कई सीनियर अधिकारी, पलामू जेडआरयूसीसी मेंबर अलखनाथ पांडेय, डीआरयूसीसी मेंबर शारदा महेश प्रताप देव, सांसद विष्णु दयाल राम गढ़वा जिला प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, विधायक भानू प्रताप शाही के शहरी विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, निर्मल पासवान समेत भाजपा एवं झामुमो के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम भी चला। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया इसके बाद भी रेल विभाग के अधिकारियों के द्वारा अतिथियों का सम्मान नहीं किया गया। जिससे रेल विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है।

उधर अतिथियों का सम्मान नहीं किये जाने एवं वापस गुलदस्ता ले जाने के विषय में पूछने पर एईएन राजेश कुमार ने कहा कि जिनके लिये गुलदस्ता लाया गया था वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो दूसरे को क्यों बुके दें। गुलदस्ता वापस ले जा रहे हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!