भवनाथपुर: पूर्व बीडीसी मना रहे थे रंगरलिया, लोगों ने पिटा फिर चार घंटे बनाया बंधक
भवनाथपुर : अरसली दक्षिणी पंचायत के पूर्व बीडीसी हीरा साह बीती रात मजूराही गांव में एक घर में महिला के साथ रंगरलिया मनाते पकड़ा गया। परिजनों ने पकड़ कर रूम में बंद कर चार घंटे तक बंधक बनाया। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह मुखिया पति सोना किशोर यादव मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर बंधक से मुक्त कराया।
अरसली दक्षिणी पंचायत के पूर्व बीडीसी बैगाडीह निवासी हीरा साह का मजूराही गांव में सिकेन्दर भूईया की पत्नी के साथ कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती रात्रि करीब दो बजे हीरा साह अपनी प्रेमिका से मिलने मजूराही गया। वहाँ प्रेमिका के साथ उसके घर में रंगेलिया मना रहा था, जिसकी भनक परिजनों को लगी। परिजनों को भनक लगने की सूचना पर हीरा साह भागने का प्रयास किया जिसे परिजनों ने पकड़ कर एक रूम में बंद कर दिया और चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इसकी सूचना मंडल अध्यक्ष सह मुखिया पति सोना किशोर यादव को मिली सूचना मिलने पर अहले सुबह मौके पर पहुंचे, तब तक ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी। ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। मुखिया पति ने दरवाजा खुलवा कर उसे बाहर निकलवाया। तब तक ग्रामीणों ने हीरा साह की डंडों से पिटाई शुरू कर दी। मुखिया पति ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और हीरा साह को बंधक से मुक्त करवाया। मुखिया पति सोना किशोर यादव ने बताया कि बीच बचाव नहीं करता तो स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी ग्रामीण में काफी आक्रोश था। बताया की दोनों समाज के लोगों को आपस में बैठक कर मामले का निपटारा करने का आग्रह किया है।उधर पूर्व बीडिसी हिरा साह ने घटना को निराधार बताया।