Advertisement

धुरकी : धुरकी मुख्य पथ मे भंडार से घघरी गांव जा रहे दंपती सड़क दुर्घटना मे हुए घायल सीएचसी मे भर्ती

Share


कृष्णा यादव(टाईगर)

धुरकी । गढ़वा । धुरकी बेलासपुर निर्माणाधीन पथ मे मोटरसाइकिल से अपनी पत्नि को लेकर जा रहे पति पत्नि सड़क के बीचोंबीच कटाव किया गया गड्ढा मे दुर्घटनाग्रस्त होकर शनिवार को पति पत्नि दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने घायल दंपति की मदद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी मे इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं मोटरसाइकिल दुर्घटना के संबंध मे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घघरी गांव निवासी अनिल कुमार भारती अपनी पत्नी को भंडार गांव स्थित ससुराल से अपनी स्पेलेंडर मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने घर लेकर जा रहा था वहीं धुरकी बेलासपुर निर्माणाधीन पथ स्थित बांध पर मोटरसाइकिल से क्रास करने के क्रम निर्माणाधीन पथ पर पहले से खोदा गया गड्ढा मे अनियंत्रित होकर दोनो दंपति बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गए। वहीं दोनो पति पत्नि घायलावस्था उक्त सड़क से स्थानीय लोगो की मदद से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया वही चिकित्सक कर्मियो के द्वारा दोनो घायल पति पत्नि का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। घायल अनील कुमार भारती व प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की निर्माणाधीन पथ मे जानबूझकर सड़क के बीच मे गढा खोदा गया है जिसमे मोटरसाइकिल सवार और पैदल चलने वाले लोग अक्सर गिर-गिरकर घायल हो जाते हैं। वहीं जब इस संबंध मे सड़क निर्माण कर रहे संवेदक के कर्मी से पुछा गया तो उन्होने बताया की उक्त स्थल पर सड़क के बीचोंबीच गड्ढा उन्होने नही खोदा है, उस गड्ढे को कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए खुदाई किए हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!