Advertisement

भवनाथपुर: भवनाथपुर की बेटी को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Share

भवनाथपुर : नीलांबर पीतांबर विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में सिंघीताली निवासी प्रिया कुमारी पिता सतीश कुमार चौबे को नीलांबर पीतांबर विश्व विद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में माननीय राज्यपाल रमेश वैश के द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। प्रिया कुमारी सत्र 2015-17 में एम ए सी क्मेस्ट्री में टॉपर थी ।वर्तमान में वो राजकीय कृत उच्च विद्यालय भवनाथपुर में विज्ञान विषय के शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। इनकी दशवीं तक की पढ़ाई इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय हजारीबाग से हुई इंटरमीडिएट तथा ग्रेजुएशन बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर से हुई। इनकी प्रारंभिक शिक्षा पिता शिक्षक सतीश कुमार चौबे तथा बड़े पापा राकेश कुमार चौबे की देख रेख में हुई प्रिया कुमारी ने बताया कि उसका इस उपलब्धि का श्रेय उनके माता पिता तथा परिवार के लोगों को जाता है।उन्होंने एमएससी की पढ़ाई एनपीयू के कमेस्ट्री विभाग के एचओडी डाक्टर एनके तिवारी और बीएसएम कॉलेज के प्रोफेसर बीरेंद्र विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण की गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर परिवार तथा संबंधियों के द्वारा लगातार बधाई तथा शुभकामना दी जा रही है। बधाई देने वालों में पराशनाथ चौबे, ज्वाला प्रसाद दुबे, राकेश चौबे, सुषमा देवी, सतीश चौबे, साधना देवी, दीपिका कुमारी, सत्यप्रकाश चौबे, रविप्रकाश चौबे, सतीश दूबे, मुकेश चौबे, रमेश चौबे, बिपिन चौबे आदि लोग शामिल हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!