विशुनपुरा । गढवा । राजमिस्त्री सम्मान सेमिनार मिट आयोजन
विशुनपुरा । गढवा । मोंगिया स्टील व डालमिया सीमेंट द्वारा राजमिस्त्री सम्मान सेमिनार मिट का आयोजन मां शारदा इंटरप्राइजेज के प्रतिष्ठान पर किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ विशुनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद ने दीप प्रज्वलित कर किया। मिट में विशुनपुरा प्रखंड के आस पास के सैकड़ो राजमिस्त्री ने भाग लिया । मिट के दौरान मोंगिया सेल्स इंचार्ज आकाश सिंह डालमिया सीमेंट के इंचार्ज रमेश जी ने राजमिस्त्री भाइयों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां और कंपनी की ओर से आई कई उपहार वितरण किया। इस मैके पर शारदा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ओम प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बलराम पासवान, मदन गुप्ता, संजय गुप्ता शिवबचन यादव, प्रवीण यादव, संदीप चंद्रवंशी, सुशील कुमार,आंनद मेहता, सहित कई लोग उपस्थित हुए।