भवनाथपुर: जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भवनाथपुर: जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड के जलसहियाओ के दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया l इस मौके पर जल गुणवत्ता प्रबंधक अनुज कुमार चौबे ने कहा की जल जीवन मिशन का शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक गांव की पांच-पांच महिलाओं तथा जल सहिया सहिया आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं स्वयंसेवी संस्था समूह की एक महिला को टेस्ट के माध्यम से भूमिगत एवं सही जल स्रोत का नमूना की जांच करने के बारे में विस्तार रूप से प्रशिक्षण दिया गयाl इस दौरान फील्ड टेस्ट फील्ड के माध्यम से फील्ड में जाकर के टेस्ट करने का विधि व्यवस्था बताया गया साथ ही प्रशासन के दौरान जलसहिया से भी जो नमूना का प्रशिक्षण कराया गया l जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला नल जल के माध्यम से सभी घरों में शुद्ध पानी उपलब्ध कराना हैl इसके लिए प्रत्येक गांव में 11 सदस्य ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन किया जाना हैl प्रशिक्षण के दौरान सभी जलसहिया का समुचित जल संरक्षण करने जल प्रबंधन के साथ-साथ भूमिगत एवं सतत जल का दुरुपयोग नहीं करने पर भी विशेष रूप से जोड़ दिया गया है lसाथ ही व्यवहार में परिवर्तन लाकर जल को बचाने की प्ले जागरूक अभियान चलाने पर भी विशेष बल दिया गया है l इस मौके पर, यूनिसेफ़ के सपोर्टेड आइडिया ऐप सुरेश अग्रवाल, प्रयोगशाला सहायक संतोष कुमार, पेयजल स्वच्छता जल नमूना संरक्षक अशर्फी राम,मनीष कुमार चौबे, जल सहिया अनीता देवी , कौशल्या देवी, कुंती देवी, शशि देवी, कंचन देवी, सावित्री देवी , पूनम देवी , मुन्नी कुवर, विनीता देवी , पुष्पा देवी , कौशल्या देवी, मीना देवी, ममता देवी, गीता देवी, शिव कुमारी देवी, रीता देवी, चिंता देवी, ललिता देवी ,आरती देवी, किरण देवी, मीना देवी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।