बलरामपुर- अंवराझरिया वाटरफॉल में इस वर्ष फीकी रही रौनक, कम बारिश होने की वजह से सामान्य रही पर्यटकों की चहल-पहल..
सोनू गुप्ता
बलरामपुर: जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ अंवराझरिया वाटरफॉल बारिश के मौसम में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा कम बारिश होने के कारण इतना ज्यादा पानी नहीं है क्योंकि यह झरना बारिश के पानी पर निर्भर है.
बारिश के मौसम में दुसरे राज्यों से भी पहुंचते हैं सैलानी
हर साल बारिश के मौसम में यहां आसपास के क्षेत्र सहित झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश से भी बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने आते हैं. मुख्य मार्ग के नजदीक होने के कारण यहां पहुंचना बहुत आसान है. आपको बता दें कि इस साल जुलाई- अगस्त के महीने तक यह वाटरफॉल पूरी तरह से सूखा पड़ा हुआ था यहां आने वाले सैलानी निराश होकर वापस लौट रहे थे फिलहाल कुछ दिनों पहले हुई बारिश के कारण थोड़ा-बहुत पानी बह रहा है साथ ही आसपास के लोग यहां अंवराझरिया वाटरफॉल में पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं जिससे अंवराझरिया वाटरफॉल की रौनक बढ़ने लगी है.
कम बारिश होने की वजह से इस वर्ष जल्दी सूख जाएगा वाटरफॉल
आपको बता दें कि आमतौर पर दिसंबर के महीने तक इस झरने से पानी बहता रहता था लेकिन इस वर्ष औसतन कम बारिश होने के कारण वाटरफॉल जल्दी ही सूख जाएगा.