Advertisement

श्री बंशीधर नगर: गेहूं जब्ती मामले पर हुए एफआईआर पर बोले व्यवसायी, अब होगी आर या पार… पढ़िये क्या है मामला?

Share

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित लोग

श्रीबंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर में ट्रक समेत गेहूं की जब्ती मामले में स्थानीय व्यवसायी पर एफआईआर होने के बाद पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की श्री बंशीधर नगर इकाई और प्रशासन में ठन गयी है। इसे लेकर चेंबर अब प्रशासन से आर पार के मूड में है।

चेंबर कार्यालय में बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी मंगलवार तक उन लोगों को न्याय नहीं मिला तो आगामी बुधवार को सभी व्यवसायी अपने-अपने दुकानों को बंद कर दुकान की चाबी प्रशासन एवं प्रतिनिधियों को सौंप देंगे। इसकी जानकारी चेंबर अध्यक्ष शंभू सौदागर ने दी है।

चेंबर ने इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक भानू प्रताप शाही एवं प्रशासन से मंगलवार तक न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। तय समय तक न्याय नहीं मिलने पर चेंबर यह कदम उठायेगा।

शंभू सौदागर ने कहा कि गत 10 सितंबर को प्रशासन ने आढ़त व्यवसायी ऋतिक जायसवाल का एक ट्रक गेहूं को जब्त किया था। कागजात मांगने पर सारे कागजात दिखाये गये।

चेंबर के लोगों ने भी प्रशासन से मिलकर मामले से अवगत कराया तथा न्याय देने का अनुरोध किया। किंतु प्रशासन के द्वारा उन लोगों की बातों को नहीं सुना गया और एफआईआर की कार्रवाई की गई है, जो काफी दुर्भाग्यजनक है।

जिससे व्यवसायी दहशत के साये में व्यवसाय कर रहे हैं। आढ़त व्यवसायियों का व्यवसाय पूरी तरह से बंद है। वे लोग सड़क पर आ गये हैं, उन्हें घर परिवार चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन स्पष्ट करे कि व्यवसायी किस तरह का व्यवसाय करें या व्यवसाय बंद कर दें।

उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर में गेहूं का व्यापक पैमाने पर उत्पादन किया जाता है। किसान अपने उत्पाद को बाजारों में छोटे व्यवसायियों से बेचते हैं। व्यवसायियों के पास खरीद बिक्री का लाइसेंस भी है। उसके बावजूद की गई कार्रवाई समझ से परे है।

प्रेस वार्ता में सचिव गोपाल जायसवाल, संरक्षक रवि प्रकाश, संजीत कुमार उर्फ छोटू, उमेश कुमार, अनुप निराला, तस्लीम खां, राजेश कुमार, वार्ड पार्षद रंजन कुमार समेत कई व्यवसायी मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!