धुरकी : धोबनी गांव मे 10 वर्षीय बालक को सांप ने काटा इलाज के लिए सीएचसी धुरकी मे भर्ती
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव निवासी नंदु कोरवा का दस वर्षीय बेटा सुंदर कोरवा को मंगलवार को संध्याकाल मे उसके घर मे ही सांप ने दाहिने पैर मे काट लिया। वहीं सांप के काटने के बाद दस वर्षीय बालक सुंदर कोरवा अपने पैरो मे सांप को काटते देख डर गया। इधर सांप के काटने के बाद घायल बालक के पिता नंदु कोरवा आनन-फानन मे गांव के ही शैलेश यादव व भाजपा मंडल के महामंत्री मंगल यादव के सहयोग से होशियारी दिखाते हुए सीएचसी धुरकी मे इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं सांप काटने की घटना की जानकारी देते हुए घायल बालक के पिता व मंडल महामंत्री मंगल यादव शैलेश यादव ने बताया की सुंदर घर से बाहर खेलकूद कर जब वापस अपने घर आया तब घर मे प्रवेश करते ही सांप ने उसके दाहिने पैर मे काट लिया। जिसके बाद सुंदर काफी सांप को काटता देखकर काफी डर गया, वहीं इसके बाद उसके पिता ने शैलेश व मंगल की सूझबूझ के कारण सीएचसी धुरकी मे इलाज के लिए भर्ती कराया, वहीं ड्युटी मे मौजुद एएनएम रेखा कुमारी सोनी कुमारी व अमिता बेंग ने प्राथमिक उपचार करना शुरू किया। एएनएम ने बताया की स्नैप बाइट के लिए उन्होने प्राथमिक उपचार कर इंजेक्शन दे दिया है। और बालक की स्थिती सामान्य है।और बालक ठीक हो कर अपने घर चला गया है।