Advertisement

श्री बंशीधर नगर: एनएच-75 चौड़ीकरण को लेकर अंचल निरीक्षक ने किया ग्रामीणों के साथ बैठक

Share

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा): एच-75 चौड़ीकरण को लेकर बिलासपुर पंचायत सचिवालय में वन अधिनियम 2006 के तहत अंचल निरीक्षक दुखन राम की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनएच-75 के दोनों तरफ बसे गंगटी व बिलासपुर के ग्रामीणों ने गंगटी के ग्रामीण गोविंद प्रताप देव व बिलासपुर की ओर से बनारशी यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर हाल सर्वे व गत सर्वे को आधार बनाते हुए वन विभाग से अलग बताते हुए एक प्रस्ताव पारित कर अंचल निरीक्षक को प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध कराया। जिसमे सभी ग्रामीणों ने अपने आप को वन अधिनियम 2006 से बाहर बताया गया है। ग्रामीणों ने पारित प्रस्ताव में कहा कि हम लोगो का जमीन सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिगृहित किया गया है, जिसमे हम लोगो का जमीन हाल सर्वे में वन भूमि से अलग है। हम लोगो का जमीन 1932 खतियान के अंदर आता है। मगर सरकार के द्वरा गत सर्वे 1908 को आधार बनाते हुए वन विभाग दिखाया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा पारित प्रस्ताव के बाद श्री बंसीधर नगर के अंचल निरीक्षक दुखन राम ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों को विश्वास दिलाता हूँ कि इसमें डरने की कोई बात नही है। यह बैठक सरकार के प्रक्रिया के अधीन कराया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण में आने वाले रैयतों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर अन्य ग्रामीणों के साथ राजेश कुमार यादव, कृष्ण विष्वकर्मा, अमित कुमार केसरी, मुकेश कुमार, अनिल चंद्रवंशी, राजेन्द्र जायसवाल, रामधनी कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, ग्यादत चौबे, संजय मिश्रा, बीरेंद्र कुमार मिश्रा, सिधेश्वर नाथ चौबे, बुधन साह, दीपक चन्द्रवंसी उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!