Advertisement

गढ़वा: पूजा से पिंड छुड़ाना चाहता है आफताब, पूजा को दे रहा धमकी

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा : धर्म छिपा कर शादी करने वाला आफताब पूजा सिंह से पिंड छुड़ाने में लगा है। मामला सुर्खियों में आने पर वह अब पूजा के साथ शादी होने की बात से ही इंकार कर रहा है।

पूजा सिंह के मुताबिक वह अब उसका कथित फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसे मुस्लिम युवती साबित करना चाह रहा है। आधार कार्ड में उसका नाम शबनम बानो, पता- लोवादाग, मेराल अंकित कराया है।

मंगलवार को श्री बंशीधर नगर पहुंची पूजा सिंह ने बताया कि आफताब और उसके पिता कॉल करके उसे जान से मारने की कथित धमकी दे रहे हैं। जिससे वह डरी हुई है। उसने बताया कि वह न्याय के लिये यहां-वहां भटक रही है।

बकौल पूजा मेराल में एफआईआर दर्ज नहीं होने के बाद वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर गयी। वहां भी थाने में यह बोलते हुये भेज दिया गया कि यह यहां का मामला नहीं है। उसके बाद पूजा फिर से मेराल थाना जाकर शिकायत करना चाहती है।

वहीं श्री बंशीधर नगर पहुंची पूजा सिंह को पुलिस का साथ मिला है। एसपी के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर से उसे पुलिस प्रोटेक्शन में मेराल थाना भेजा गया। श्री बंशीधर नगर थाना में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने पूजा को आश्वस्त किया कि उसे डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस हरसंभव मदद करेगी।

विदित हो कि मेराल थाने के सोहबरिया गांव निवासी आफताब अंसारी ने खुद को पुष्पेंद्र बताकर उत्तर प्रदेश के चोपन थाना के गुरमा निवासी पूजा सिंह को प्रेम जाल में फंसाया था। बाद में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। जिसके बाद एक बेटी भी जन्म ली।

असलियत सामने आने के बाद आफताब अब पूजा के साथ मारपीट करने लगा और घर से निकाल दिया। अब पूजा इंसाफ के लिये अपनी बेटी के साथ दर-दर भटक रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!