श्री बंशीधर नगर: जायंट्स सेवा सप्ताह मनाने हेतु बैठक का आयोजन
श्री बंशीधर नगर: मंगलवार की शाम चेचरिया स्थित अलका मैरेज गार्डन में जायंट्स सेवा सप्ताह मनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता रंजन कुमार ने किया. उक्त बैठक में जायंट्स सेवा सप्ताह मनाने हेतु रूपरेखा तैयार किया गया. जिसमे 18 सितंबर दिन रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शारदा मंदिर पोखरा पर किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन 19 सितंबर दिन सोमवार को चेचरिया आंगनबाड़ी में बच्चों के बीच सिलेट, चौक,रबड़, पेंसिल का वितरण किया जाएगा. इसके बाद तीसरे दिन 21 सितंबर दिन बुधवार को अनुमंडल अस्पताल मे फल वितरण कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा. इसके बाद चौथे दिन 23 सितंबर दिन शुक्रवार को शाम 3:00 बजे से कपड़ा का थैला वितरण कर जागरूकता अभियान चला जायेगा. वहीं पांचवें दिन 24 सितंबर को समापन प्रीतिभोज के साथ किया जाएगा.
मौके पर जायंट्स अध्यक्ष रंजन कुमार उर्फ छोटू, सचिव अनूप कुमार निराला, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सदस्य हृदयानंद कमलापुरी, सुजीत अग्रवाल, अश्वनी कुमार ,ललित किशोर ,नंदकिशोर प्रसाद , प्रमोद कुमार हेन्हो ,प्रमोद कुमार दवाई दुकान, वीरेंद्र प्रसाद ,राहुल जायसवाल उपस्थित थे.