श्री बंशीधर नगर: दसवीं कक्षा के छात्र नहीं पढ़ पाए इंग्लिश की पुस्तक, 20 सूत्री अध्यक्ष ने शिक्षकों को लगाई फटकार
श्री बंशीधर नगर: राजकीयकृत उच्च विद्यालय चितविश्राम तथा मिडिल स्कूल चितविश्राम में मंगलवार को प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान बच्चों के कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त किया तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया. शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों को छुट्टी का आवेदन लेकर ही छुट्टी दिया जाए और समय पर एमडीएम देने को कहा. उन्होंने कहा कि केवल शिक्षकों का स्कूल आना और बैठकर चला जाना ही पढ़ाई नहीं, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शिक्षा का कर्तव्य है.उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने कोर्स कंप्लीट कर आया है कोई बात नहीं, बच्चे ने कोर्स कंप्लीट किया कि नहीं यह पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की दसवीं क्लास के बच्चों को इंग्लिश नहीं पढ़ने आना दुर्भाग्यपूर्ण है,हाई स्कूल के दो शिक्षक क्लास चालू रहने के बावजूद क्लास में नहीं जाना और क्लास खाली रहना बच्चों के प्रति कैसी मानसिकता दर्शाता है.उन्होंने कहा कि बच्चों के भोजन में सरकार का जो मानक तय है इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.