Advertisement

गढ़वा: वीबीडीए के कार्यकारी अध्यक्ष बने विवेक

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को वीबीडीए की एक बैठक सह वोलेंटियर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीबीडीए के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राज्य समन्वयक सुनील मुखर्जी, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह एवं डीएस डॉ अवधेश सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर सुनील मुखर्जी ने रक्तदान के महत्व को विस्तार से बताया। वीबीडीए के राज्य प्रशिक्षण प्रभारी मदन भोंसले ने कहा कि आने वाले समय में गढ़वा के लिए रक्त की व्यवस्था कैसे की जाए उसके विषय में वोलेंटियर को जागरूक किया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में अभी गढ़वा को और आगे ले जाने के जाने की जरूरत है। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार चौबे, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि कंचन साहू, सतीश कुमार पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के उपरांत वीबीडीए के नए टीम का चयन किया गया। जिसमें विवेक तिवारी को कार्यकारी अध्यक्ष, विशाल कुमार को सचिव एवं दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष वैद्य ने किया। मौके पर डॉ ज्याला प्रसाद, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डीपीएम प्रवीण सिंह, डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता, रितेश चौबे, लक्ष्मी पांडेय, अवनीश दुबे, रामजी राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!