Advertisement

भवनाथपुर:हंगामा का भेंट चढ़ा ग्राम सभा नही हुआ सहिया का चयन।

Share


भवनाथपुर : भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव में सहिया चुनाव भारी हंगामे के कारण बुधवार को हंगामा का भेट चढ़ गया। जैसे हि चुनाव शुरू हुआ सैकड़ो महिला व पुरुष जोरदार हंगामा करने लगे lकुछ ग्रामीणों का कहना था कि जिस पोषण क्षेत्र से पूर्व सहिया ने त्यागपत्र दी है उसी पोषण क्षेत्र से सहिया का चयन किया जाए। जब कि कुछ ग्रामीण का कहना था कि गांव से किसी को भी चयन होना चाहिए । जिसको लेकर ग्रामीणों में दो गुट बन गए और जम कर हंगामा किए जिसके बाद चयन करने गए पदाधिकारी एवं मुखिया ने ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति नही बनता देख ग्रामसभा को रद कर दिया। चुनाव में 6लोगों का नाम आया था l चुनाव कराने वालो में डॉक्टर निशंक निश्रम, बीटीटी ब्रजमोहन राम, बीटीटी अनुज कुमार, एमपीडब्ल्यू गुप्तेश्वर प्रसाद, मुखिया बेबी देवी, उपमुखिया समलेश रावत उपस्तिथ थे l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!