पलामू: अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी कन्हाई राम को एसीबी ने घुस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
पलामू : जिले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी का नाम कन्हैया राम है. कन्हैया राम को 10 हजार रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिऱफ्तार किया है. कन्हैया राम पलामू के चैनपुर अंचल में तैनात हैं. बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी कन्हैया राम जमीन के मामले में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये घूस ले रहा था, इसी दौरान एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.