मुंगेर: नेक इरादा, नेक विचार समाज के लिए हम हैं तैयार, निवर्तमान चेयरमैन पार्वती देवी ने समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। नगर परिषद चुनाव का नामांकन प्रक्रिया का दौर शुरू हो चला है सभी प्रत्याशी अपने चुनाव को जीतने को लेकर सारी ताकत झोंक दी है। नगर परिषद के निवर्तमान चेयरमैन पार्वती देवी अपने नेक इरादा नेक विचार लेकर समाज में दोबारा सेवा करने को लेकर उतर पड़ी है। शहर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान के दौरान निवर्तमान चेयरमैन पार्वती देवी ने बताई की जनता के समर्थन एवं विश्वास से दोबारा चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने को लेकर खड़ी हूं। जनता मालिक से जो प्यार स्नेह विश्वास मिल रहा है, उसको कभी टूटने नहीं दूंगी। इधर नगर परिषद चेयरमैन के चुनाव को लेकर शहर के व्यवसायियों,बुद्धिजीवी एवं महिलाओं का बड़ा वर्ग निवर्तमान चेयरमैन पार्वती देवी देवी के समर्थन में कूद पड़ी है और इन को जिताने को लेकर जनता मालिक के पास पहुंच रहे हैं। मौके पर मुनाजिर हसन, अनिल पासवान, अमित कुमार, सूरज कुमार, पीयूष कुमार, शैलेंद्र ताती, गोलू कुमार सहित पटेल सेवा संघ के सचिव लटूरी मंडल अपने पूरे टीम के साथ निवर्तमान चेयरमैन पार्वती देवी को दोबारा कुर्सी पर बिठाने को लेकर पूरा दमखम लगा दिए हैं।