भवनाथपुर: मेरी मिट्टी मेरा देश” अभियान के तहत अरसली(दक्षिणी) में की गई कलस यात्रा, 75 पौधरोपण कर स्थापित की गई “अमृत वाटिका “
भवनाथपुर : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-अरसली(दक्षिणी) में”मेरी मिट्टी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत मुखिया अनीता देवी एवं पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा 75 पौधे लगाकर की गई अमृत वाटिका की स्थापना ।
कार्यक्रम ग्राम पंचायत अरसली (दक्षिणी) के बैगाड़ीह स्थित पियहवा जल सरोवर बांध पर किया गया इस मौके पर स्कूली बच्चों एवं पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शकील अहमद उप मुखिया दयानंद यादव एवं कार समिति के सदस्यों ,जेएसएलपीएस के सखी मंडल के कार्यकर्ताओं सहित अन्य सामाजिक एवं गण मान्य लोग की उपस्थिति में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें देश के उन बलिदानियों को याद किया गया जिनके शहादत के बदले हमें आजादी मिली इस उपलक्ष्य में सब ने अपने देश की स्वतंत्रता और संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए शपथ लिए।
साथ ही “मेरी मिट्टी मेरा देश” मेरा मान मेरा अभिमान के तहत गांव की पवित्र मिट्टी को विधिवत पूजा पाठ कर के कलश में उठाकर पंचायत में कलश यात्रा की गई तथा उक्त कलश को भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय को को भेजा गया।
मौके पर समाजसेवी सह पूर्व मुखिया सोना किशोर यादव ,पंचायत सचिव राजगीर कुमार, रोजगार सेवक शशि कुमार ,कनीय अभियंता श्याम कुमार चौधरी, समाजसेवी सुनील यादव ,उप मुखिया दयानंद यादव, सुनील गुप्ता, रीना देवी, कौशल्या देवी, पूजा देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, कुसुम देवी, ननहक यादव ,दूदून सिंह, हरि सिंह, शंकर सिंह ,रामप्रसाद साह,उमेश राम ,विशेश्वर यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।