विधायक भानु मिले मंत्री हफ़िजूल से जल्द से जल्द श्री बंशीधर महोत्सव कराने की मांग किया
बंशीधर नगर( गढ़वा)। भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने बंशीधर महोत्सव कराने की मांग खेल कूद, युवा-कार्य और पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी से किया है। रांची में मंत्री से मिलकर कहा कि श्री बंशीधर नगर में विश्व प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर अवस्थित है। पर्यटन पटल पर लाने के लिए झारखण्ड सरकर द्वारा यहां बंशीधर महोत्सव कराया जाता था। लेकिन कोरोना के कारण 2 साल से आयोजन नही हुआ है। इस साल महोत्सव कराया जाए जिससे कि पर्यटन केंद्र के रूप में श्री बंशीधर नगर स्थापित हो सके जिससे इससे रोजगार का भी सृजन होगा। साथ ही विधायक ने श्रीवंशीधर नगर, सगमा, खरौंधी, रारो में और विसुनपुरा में स्टेडियम निर्माण की मांग किया है।