Advertisement

मजदूर की संदेहास्पद मौत से nh75 जाम

Share

(गढ़वा)बंशीधर नगर:नगर उंटारी थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी संजय राम 39 वर्ष की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. संजय राम कबाड़ी व्यवसाय करने वाले सुनील कुमार के घर बकरी बाजार में काम करने गए थे.आज दोपहर परिजनों ने देखा कि 12:00 बजे करीब उनके घर से 50 फीट की दूरी पर उन्हें अचेत अवस्था में दो-तीन लोग छोड़कर भाग गए. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.इस दौरान परिजन काफी आक्रोशित हो गए और शव को अपने साथ लेकर बजरंगबली के समीप एनएच 75 पर ले आए और शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.शाम 4:00 बजे से जाम जारी है.सूचना मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार और अंचल पदाधिकारी अरुण मुंडा जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और जाम जारी है.जाम के कारण एनएच 75 जामसर के दोनों और लंबी लाइन लग गई है.
इस संबंध में मृतक के भाई देवी राम और बचू ने बताया कि सुबह घर से ठीक-ठाक वह वाह कबाड़ी व्यवसाई सुनील कुमार के घर काम करने गया था, लेकिन 12:00 बजे के करीब उसे अचेत अवस्था में अपने घर के पास पड़ा देखा . जिसके बाद वे लोग अनुमंडल अस्पताल में ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.परिजनों ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक-ठाक था पूरी तरह से स्वस्थ था लेकिन अचानक उसकी मौत संदेह के घेरे में है.उसके मुंह से ब्लड भी आ रहा था.वही उसके साथ काम करने वाले हरिहर ने बताया कि मेरे साथ वह काम कर रहा था,इसी दौरान गिटी उठाने के लिए घर के पास गया वापस आकर वह कांपने लगा, जिसके बाद उसे उसे घर के बगल में हम लोग छोड़कर चले आए. उन्होंने बताया कि सुनील कुमार से अभी तक मेरी बात नहीं हुई है, लेकिन इसकी सूचना हम लोग उनकी पत्नी को दे दिए हैं.उनकी पत्नी ने बोला कि इसको उनके घर ले जाकर छोड़ दो.यह मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.लोग इसमें कई तरह के संदेश जाहिर कर रहे हैं.लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सुनील कुमार घटनास्थल पर भी नहीं पहुंचे और ना ही उन्हें अस्पताल छोड़ा बल्कि उसे घर के पास ले जाकर कुछ दूरी पर अपने आदमियों से छुड़वा कर वहां से भाग गए. आक्रोशित लोग सुनील कुमार को घर जाम स्थल पर बुलाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे.स्थानीय प्रशासन के लोग आंखों से लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी तक जाम नहीं हटा है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!