Advertisement

श्री बंशीधर नगर: खरीफ फसल कार्यशाला का आयोजन

Share

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड परिसर स्थित एग्री क्लिनिक के सभागार में मंगलवार को खरीफ फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला का शुभारम्भ बीडीओ श्रवण राम,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेश चौबे,विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद केशरी,एटीएम बिजय कुमार यादव तथा प्रखंड कॉर्डिनेटर सरोज सोनकर ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने कहा कि इस कार्यशाला किसानों को खरीफ फसल से सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारी दिया जायेगा. उन्होंने किसानों से इस जानकारी का लाभ लेते हुये मोटे अनाजो का उत्पादन बढ़ाने की अपील किया.एटीएम बिजय कुमार यादव ने उपस्थित किसान, व किसान मित्रो को खेती के आधुनिक तरीको के बारे में बताया. उन्होंने कम पानी का प्रयोग कर मोटे खरीफ फसल उपजाने से सम्बंधित जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित किया जा रहा है, जिसमें किसानों को समय पर कम वर्षा होने पर मोटे अनाज ज्वार ,बाजरा ,मडुआ इत्यादि फसल की खेती करना चाहिये.उन्होंने मोटे अनाजो के बुआई से कटाई तक के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया.उन्होंने मुख्यरूप से मोटे अनाज की खेती करने,आधुनिक कृषि उपकरण का प्रयोग करने,भविष्य में मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने,कम खेत,कम पानी का प्रयोग कर फसल का उत्पादन बढ़ाने,जैविक खाद का उपयोग कर मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने तथा समय-समय पर मिट्टी की जांच कराने के संबंध में जानकारी दिया.कार्यशाला में ज्ञानती देवी,नीलू देवी,माया देवी,किरण देवी,आरती देवी,सीमा देवी,सुशील कुमार सिंह, मुकेश शुक्ल, अरुण चौबे, बिपिन बिहारी सिंह, मनोज कुमार, मनोज सिंह, संजय कुमार,सईद अख्तर सहित बड़ी संख्या में किसान एवं किसान मित्र उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!