भवनाथपुर: सात दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
भवनाथपुर : सेल भवनाथपुर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान समूह के सीएसआर विभाग के द्वारा माइंस अस्पताल में 22 से 28 फरवरी तक आयोजित 20वीं सात दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। माइंस अस्पताल परिसर में बुधवार को आयोजित समापन कार्यक्रम के अवसर पर भवनाथपुर सेल प्रबंधन द्वारा साईं नेत्र मंदिर के चिकित्सक डॉ प्रशांत पांडा और उनके टीम के सदस्यों को पुष्प गुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर माइंस अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार राम ने साईं नेत्र मंदिर कटक के चिकित्सको एवं उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी की आंखों की रोशनी लौटाना आना बहुत ही पुण्य का काम है। निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में सभी टीम पूरी तन्मयता के साथ कड़ी मेहनत की। उनके परिश्रम का फल रहा कि इस वर्ष 767 मरीजो के आँखो की सफल ऑपरेशन हुआ है। 2006 से अभी तक आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में कुल 12703 मरीजो के आँखो का सफल ऑपरेशन कर एक कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक माह देरी से शिविर की शुरुआत तथा पर्व त्यौहार होने के कारण लगा कि लक्ष्य तक पहुंचने में दिक्कत होगी, लेकिन जितने भी मरीज आयें उनसभी के आँखो का सफल ऑपरेशन किया गया। कहा कि निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में पहुंचे एक भी मरीज बिना आँखो के ऑपरेशन कराये वापस नही लौटे जो इस शिविर की सफलता को दर्शाता है। डॉ राम ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए अस्पताल के कर्मियों, सफाई कर्मियों, बिजली विभाग के लोगों, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों सहित समाज सेवियों तथा अन्य सभी लोगों को उनके सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। वहीँ साईं नेत्र मंदिर कटक के डॉ प्रशांत पांडा ने कहा कि इस अस्पताल में मेरा तीसरा शिविर है। यहां के कर्मचारी तथा आम जनमानस से शिविर के दौरान निरंतर सहयोग मिलने और यहां की व्यवस्था बहुत ही अच्छी होने से हमारी टीम को निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में पहुंचे लोगो की आँखो के ऑपरेशन करने में सफलता मिली। कार्यक्रम को सेल के वित्त अधिकारी राजेश कुमार, भू संपदा पदाधिकारी बुलु दिगल, साईं नेत्र मंदिर के मेघाज्योति पात्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिला मिंज ने की। इस मौके पर अस्पताल कर्मी मुकेश दूबे, संपूर्णानंद मिश्रा, सरोज कुमारी, साईं नेत्र मंदिर कटक के निरंजन सामंत रॉय, संजीव माहापात्रा, निरंजन सेठी, व्यवस्थापक बुचुल चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।