कांडी: नाहर में जा गिरी स्कूली बच्चों से भरी मैजिक, कोई हताहत नही
साकेत मिश्र
गढवा/कांडी: प्रखंड क्षेत्र प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिवरी गांव स्थित आहार में अनियंत्रित होकर गिरा आदर्श पब्लिक स्कूल का एक मैजिक वैन बाल बाल बचे सभी बच्चे आदर्श पब्लिक स्कूल का बच्चों से भरा एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे आहार में जा गिरी गनीमत यही रही की वैन में बैठे छोटे-छोटे बच्चे को कुछ नहीं हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांडी बाजार स्थित संचालित आदर्श पब्लिक स्कूल एक मैजिक वैन विद्यालय से छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर उनके घर जा रहा था। रास्ते में सिवरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे आहर में जा गिरा मामले की जानकारी मिलते ही इर्द-गिर्द के लोगों ने इकट्ठे होकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला बच्चों को हल्की चोटें भी आई हैं इस घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के माता-पिता रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद सभी बच्चों को उनके माता-पिता के साथ सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया है।