Advertisement

श्री बंशीधर नगर: बीडीओ ने नगर पंचायत क्षेत्र में आनेवाले मतदान केंद्रों के बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया

Share

 

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने नगर पंचायत क्षेत्र में आनेवाले मतदान केंद्रों के बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में बीडीओ ने इस समय चल रहे घर घर मतदाता सत्यापन कार्य का समीक्षा किया.उन्होंने सभी बीएलओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन हो.उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गये बीएलओ रजिस्टर पर प्रत्येक मतदाता का सत्यापन के बाद हस्ताक्षर लिया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर पर स्टिकर चिपका कर प्रथम भ्रमण की तिथि भी अंकित किया जाय.उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर2024 तक 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये उनसे प्रपत्र 6 प्राप्त करें.यदि मतदाता सूची में मतदाता का नाम,उम्र,फ़ोटो,पता आदि गलत होतो उनसे सम्बंधित कागजात प्राप्त करते हुये फार्म 8 भरें.बैठक में प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी उत्तम रंजन,बीएलओ पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार,अशोक कुमार,कौशल कुमार,कम्प्यूटर ऑपरेटर मुखलाल उरांव,बीएलओ राबिया बानो, नागवंशी देवी,चिंता कुमारी,प्रभा देवी,आशा देवी सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!