Advertisement

कांडी:दो महीने का राशन कार्डधारी लाभुकों को नहीं दिया गया, रोष

Share

कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी थम ही नहीं रहा है। अब मामला घटहुआँ कला पंचायत के रतनगढ़ से प्रकाश में आ रहा है। मामला है कि ममता स्वयं सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा जुलाई व अगस्त दो महीने का राशन कार्डधारी लाभुकों को नहीं दिया गया। इस संबंध में विजय कुमार सिंह, सुनीत कुमार सिंह, गोपाल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, बिंदा सिंह, बिरजू रजवार, जयकुमार सिंह, प्रदीप चौधरी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, फुलमतिया देवी, विमला कुवँर, सहोदर कुवँर, प्रेमा देवी सहित तीन दर्जन से अधिक लाभुकों ने बताया कि जुलाई व अगस्त महीने का राशन नहीं दिया जा रहा है। जब हम सभी राशन की मांग करते हैं तो डीलर पति रामव्रत विश्वकर्मा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। कहा जाता है कि जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। साथ ही लाभुकों ने बताया कि राशन में 2-5 किग्रा की कटौती भी की जाती है। मौके पर उपस्थित सभी लाभुकों ने उपायुक्त को एक आवेदन लिख कार्यवाई करने व राशन दिलाने की मांग की है। वहीं लाभुकों की शिकायत पर पहुंचे पँचायत के उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सीता राम, वार्ड सदस्य बीपी सिंह ने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी लाभुकों को जुलाई व अगस्त महीने का राशन दिलवाया जाए।
इस संबंध में डीलर पति रामव्रत विश्वकर्मा से पूछताछ के लिए मोबाइल से सम्पर्क किया गया, मोबाइल स्विच ऑफ बताने की वजह से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!