मुंगेर: परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर सजग होकर काम करें स्वास्थ्यकर्मी-सीएस
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। सोमवार को एएनएम स्कूल मुंगेर के सभागार में जिला स्तरीय सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, आशा फैसिलिटेटर एवं शहरी आशा की समीक्षात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें आगामी मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता हेतु परिवार नियोजन की लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि बेहतर करने हेतु समीक्षा की गई साथ साथ घर-घर आशाओं के साथ घूम कर परिवार नियोजन करवाने हेतु उत्प्रेरित करने का निर्देश दिया गया साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए जिले में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार करवाए गए गर्भवती महिलाओं के सर्वे के आलोक में सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच कराते हुए हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिन्हित कर उन्हें अविलंब स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने हेतु निर्देशित दिया गया। जिनके प्रसव की तिथि नजदीक है, उन्हें एंबुलेंस की सुविधा की जानकारी देने एवं संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया गया। टीकाकरण में आवश्यक सुधार लाने हेतु सभी आशा फैसिलिटेटर एवं बीसीएम को निर्देशित किया गया कि ड्यू लिस्ट का सर्वे अपडेट करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करवा लिया जाए के अतिरिक्त आशाओं के भुगतान अद्यतन रखने हेतु समीक्षा की गई एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे संचारी रोग एवं गैर संचारी रोग कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला डाटा सहायक, जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार जिला योजना समन्वयक इत्यादि उपस्थित हुए।