Advertisement

पटना: मौर्यालोक परिसर में धारा 144 लागू, नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज होगी एफआईआर

Share

पटना: नगर निगम क्षेत्र में कर्मचारी संघो की हड़ताल के बाद भी विपरित परिस्तिथियों में कुड़ा उठाव सुनिश्चित करवाया जा रहा है। सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ चौक चौराहे एवं डोर टू डोर गाड़ियों के माध्यम कुड़ा उठाव किया जा रहा है। मंगलवार को कुल 331 गाड़ियां निकली जिनसे सफाई की गई। इसके साथ ही बरसात एवं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग की गाड़ियों को भी निकाला गया। इसके साथ ही सड़कों पर चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। मंगलवार से मौर्यालोक परिसर में धारा 144 लागू हो चुकी है। ऐसे में परिसर में हड़तालियों द्वारा एकत्रित होने एवं नारे लगाने पर एफआरआर दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने एक सितंबर को ही हड़ताल वापस लेने का आदेश दिया था। प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हड़ताली कर्मियों के संघ के नेताओं से कई बार वार्ता हो चुकी है। उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया गया। बावजूद संघ हड़ताल जारी रखने पर अड़ा हुआ है। नगर निगम की संपत्ति को भी नुकसान पहुँचाया गया है ऐसे उपद्रवियों से कड़ाई से निपटा जाएगा।

*अंचलवार गाड़ियों का आंकड़ा*

अजीमाबाद- 45
बांकीपुर अंचल – 60
कंकड़बाग – 30
नूतन राजधानी अंचल – 68
पाटलिपुत्र अंचल- 95
पटना सिटी – 33

*कुल गाड़ियां – 331*


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!