पटना: ‘कॉफी विद पप्पू यादव’ कार्यक्रम के तहत जाप के सोशल मीडिया विभाग की बैठक
पटना।
जन अधिकार पार्टी(जाप ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में आज ‘ कॉफी विद पप्पू यादव’ कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया विभाग की बैठक बरिस्ता में आयोजित हुई है। जिसमें जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी .आगामी कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं से विशेष चर्चा की गई और आयोजन को जिले में सफल बनाने की रणनीति समझाई है। साथ ही सोशल मीडिया पर इसी तरह से सक्रिय रुप से जुड़े रहने की अपील भी की है। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कॉफी के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं से परीक्षा, रोजगार, महंगाई और भ्रष्टाचार पर चर्चा की.
जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की भूमिका किसी भी समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बिहार को अपराध मुक्त विकसित बिहार बनाने में सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. कॉफी विथ पप्पू यादव कार्यक्रम का आयोजन जाप आईटी सेल के द्वारा आयोजित किया गया था. जाप आईटी सेल के कन्वेनर शशांक कुमार मोनू ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए हम अपनी बात को किस तरह से मास तक पहुंचाएं, उस नए आइडिया पर भी विचार किया गया। कार्यक्रम के दौरान यशवंत कुमार,मनीष कुमार,आदर्श कुमार,अमन ठाकुर,निशांत कुमार,करन कुमार,पंकज झा, चंद्रशेखर चौधरी, वसन्त कुमार, राजू कुमार, संदीप कुमार, विकास यादव, अमित कुमार, फेराज, विपुल कुमार, राहुल गौरव, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार,अनुज कुमार,सुभांशु कुमार,रवि कुमार,ईशु कुमार, विमलेश कुमार,शशिकांत सहित 108 से अधिक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर्स उपस्थित थे।