Advertisement

श्री बंशीधर नगर: प्रधानमंत्री मोदी के हाथों नगर उन्टारी रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, देखिये कैसा होगा स्टेशन।

Share

 श्री बंशीधर नगर: नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की जल्द ही सूरत बदलेगी। 27 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का काया कल्प किया जाएगा। 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ ऑनलाइन करेंगे।

इसे लेकर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावे रेलवे के कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी द्वारा किये जाने वाले शुभारंभ कार्यक्रम का बड़े स्क्रीन पर नगर उंटारी के प्लेटफार्म नंबर-1 पर प्रसारण करने की योजना है।

नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने बदलने को लेकर रेलवे द्वारा पहले फेज का टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने, सुंदरीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान किया है। इसी स्किम के तहत नगर उंटारी रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है।

रेलवे द्वारा स्टेशन के नवनिर्माण करने के लिए डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन का बनने वाला भवन पूरी तरह आधुनिक होगा। इसके अलावे पार्क, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, पर्किंग, पेयजल, फूडकोर्ट, प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, यात्री शेड सहित कई काम किया जाना है। रेलवे के इस निर्णय से स्थानीय लोगो मे हर्ष व्याप्त है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!