Advertisement

भवनाथपुर: यादव समाज के लोगो द्वारा बैठक

Share

भवनाथपुर :- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के गठन के सौ साल पूरा होने के पश्चात गढ़वा के आशीर्वाद रेसीडेंसी के मैदान में होने वाले सताब्दी समारोह के आयोजन को लेकर भवनाथपुर के बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में यादव समाज के लोगो द्वारा बैठक किया गया। बैठक की सुरुआत भगवान कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलित कर किया। बैठक के संबोधित करते हुए प्रांतीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव अजय प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसा कोई भी जाती का संगठन नही है जो शताब्दि समारोह मनाया हो क्योंकि किसी भी जाति का संगठन सौ साल तक नही चला है हमलोग को गर्व है कि हमारे समाज के अखंड भारत के लोग 17 अप्रैल 1924 को बिहार के पूर्णिया जिला में एकत्रित होकर पहली बार संगठन बनाए थे। बैठक में मुख्य रूप से 26 फरवरी को गढ़वा में होने वाले शताब्दी समारोह को भव्य बनाने पर विशेष चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज प्रसाद यादव एवं संचालन बिरेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। बैठक को जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव, रामजी यादव, रूपेश यादव, जगदीश यादव ने संबोधित किया। मौके पर प्रखण्ड महासचिव उमेश यादव, शैलेन्द्र यादव, अनील यादव, गुलाबचंद यादव, कपिल यादव, राजेश यादव, संजय यादव, दिनेश राउत, बजेंद्र यादव, अमीरका यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!