रांची: अब असाध्य रोग में 10 लाख मिलेगी सहायता राशि, गढ़वा के रंका को डिग्री कॉलेज की मिली सौगात
रांची: अगर राज्य में किसी को असाध्य रोग हो जाता है तो इलाज के लिए मोटे रकम की जरूरत होती है. ऐसे में अगर गरीब को हो जाए तो पूरा परिवार तहस नहस हो जाता है. इसी परेशानी को समझते हुए हेमंत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत प्रभावित सुपात्र व्यक्तियों की चिकित्सा के लिए सहायता अनुदान की राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर दस लाख रुपये करने और पूर्व से स्वीकृत असाध्य रोगों की सूची में अन्य असाध्य रोगों को सूचीबद्ध करने से संवंधित प्रस्ताब पर स्वीकृत दी है.
: गढ़वा के रंका को डिग्री कॉलेज की सौगात: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा के रंका अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज की स्थापना किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है. 2008 से पूर्व रंका गढ़वा सदर अनुमंडल में आता था. अनुमंडल बनने के बाद से रंकावासी डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे थे. रंका में डिग्री कॉलेज शुरू होने से युवाओं को उच्च शिक्षा के कई अवसर प्राप्त होंगे और भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.