धुरकी : JMM प्रखंड इकाई ने धुरकी मे 1932 व आरक्षण के प्रस्ताव को सीएम हेमंत सोरेन की कैबिनेट से मंजुरी मिलने पर नेता कार्यकर्ताओ ने किया आभार निकाला जुलूस
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा 1932 खतियान और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने वाले प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजुरी मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड इकाई धुरकी के नेता और कार्यकर्ताओ ने वन कार्यालय परिसर के आइबी मे बैठक कर सीएम हेमंत सोरेन का आभार प्रकट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन जिंदाबाद झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद का नारा लगाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान नेता इसराईल खान ने कहा की सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य मे 1932 अधारित खतियान लागु करने और स्थानीयता की परिभाषा व ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजुरी दे दिया है। उन्होने कहा की इस फैसले से झारखंड राज्य के मुलनिवासियों के चेहरे पर वर्षों बाद खुशहाली देखने के लिए मिली है। वहीं झारखंड के आंदोलनकारियों का सपना भी पूरा हुआ है अब राज्य सरकार नौकरी के लिए जो भी वैकेंसी निकालेगी उसमे 1932 खतियान आधारित स्थानीयता को परिभाषित कर और यहां के युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुरानी मांग थी वहीं सीएम हेमंत सोरेन से लोगों की उम्मीदें लगी थीं, जिसे राज्य के सीएम हेमंत ने पूरा कर दिखाया है। उन्होने यह भी कहा की 1932 खतियान अधारित स्थानीयता के लागु नही होने से राज्य के पढ़े लिखे हुए युवाओ को एक दशक मे बहुत बड़ा क्षति का सामना करना पड़ा है। वहीं इस दौरान एनामुल हक धीरेंद्र यादव अनिरूध गुप्ता मुखिया महबूब अंसारी साबीर अंसारी एहषान अंसारी त्रिवेणी कोरवा ने कहा की 1932 खतियान के प्रस्ताव को मंजुरी मिलने के बाद अब राज्य के मुलनिवासी तथा हमारी आने वाली आगली पीढ़ी को इसका भरपुर फायदा मिलेगा और राज्य मे किसी भी नौकरी के क्षेत्र मे 1932 खतियान आधारित पहचान और स्थानीयता के दम पर नौकरी मिलेगा, इससे पुर्व राज्य के अधिकांश विभाग मे नौकरी बहाल मे दुसरे राज्य के लोग यहां आकर बहुत ही आसानी से अपना अधिकार जमा लेते थे। वहीं इस दौरान जेएमएम के रामभरोसा राम अख्तर अंसारी, रामकिसुन कोरवा शिवनाथ सिंह बसंत सिंह गोड़ राजकुमार राम उमेश राम, रफीक अंसारी शंकर यादव भागीरथी सिंह सुनील कोरवा शैलेश यादव सिताराम देहाती भागीरथी सिंह, सुंदर यादव सहित अन्य शामिल थे।