Advertisement

बंशीधर नगर: डिजनीलैंड मेला मे फ़ास्ट टॉय ट्रेन की बोगी पलटने से एक महिला समेत दो बच्चे घायल..

Share

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत यहां राजा पहाड़ी पर चल रहे डिजनीलैंड मेला में टॉय ट्रेन के पलटने से तीन बच्चों के घायल होने की खबर है। घायलों में रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव निवासी अनारकली देवी 40 वर्ष, पुत्री सुगंधा आर्या 15 एवं उनका भतीजा विश्वजीत आर्या 12 के नाम शामिल हैं। सभी घायल बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज किया गया है।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के अवसर पर राजा पहाड़ी पर चल रहे मेला में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग आये थे। टॉय ट्रेन में लोगों की भारी भीड़ होने एवं ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण करीब चार बजे ट्रेन का एक बोगी अचानक पलट गई। जिससे उस पर सवार तीनों लोग करीब आठ फीट नीचे गिर कर बोगी से दब गये। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।

मेला संचालकों ने आनन फानन में तीनों लोगों को इलाज के लिये झोलाछाप के एक निजी क्लीनिक में ले गये। जहां उनलोगों का इलाज किया गया। घटना में तीनों को गंभीर चोट लगी है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

बिना परमिशन के संचालित हो रहा है मेला

श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत राजा पहाड़ी पर संचालित डिजनीलैंड मेला बिना परमिशन के संचालित हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक मेला संचालक के द्वारा सारे कायदे कानून को ताक पर रख एवं नगर पंचायत के बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा है। मेला में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं। बिना परमिशन के मेला संचालित होने के कारण जहां सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं लोगों के जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!