Advertisement

भवनाथपुर: मंदिरों व पंडालों में धूम धाम से श्री कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया गया

Share

भवनाथपुर ।प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मंदिरों व पंडालों में धूम धाम से श्री कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया गया। जिसमें मंदिरो व पंडालों को विधिवत सजावट की गई थी।पूजा पंडालों में महिलाएं शाम से ही जन्म महोत्सव को लेकर सोहर गीत गाती रही जो देर रात एक बजे तक पंडालों में जमे रहे है,जहां पुजा के पश्चात भोग प्रसाद में हल्दी,तीखुर का हलवा,फल,मिठाई के भोग लगे।क्षेत्र के टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित राधे कृष्ण मंदिर,भवनाथपुर ब्लाक स्थित शिव मंदिर प्रांगण,बाजार के सूर्य मंदिर,मकरी,झगराखांड ,अरसली तालाब के पास शिव मंदिर ,दुर्गा मंदिर ,अरसली दक्षिणी,चपररी,पंडरिया,कैलान सहित जगहों पर पूजा की गई ।जबकि टाउनशिप राधे कृष्ण मंदिर में जन्म महोत्सव के बाद से ही भगवान की छठी मनाई जाती है जिसमे महिला मंडली द्वारा छह दिनों तक मंदिर में भजन कीर्तन व सोहर गीत गाये जाते है। टाउनशिप दुर्गा मंदिर में बुचून सिंह,संतोष कुमार, सत्यम पांडे,यशवंत चौबे, आलोक चौबे, आशीर्वाद सिंह, पंकज सिंह, कुंदन दुबे, भोला सिंह जय भवानी क्लब बुका के अध्यक्ष अनिल रावत, सचिव गोलू वर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित रावत, सोनू यादव, सोनू रावत, त्रिपुरारी रावत, अनुपम यादव, पंकज यादव, अमरेश रावत, अमृत रावत, कौलेश रावत, गणेश रावत, रंजीत विवेक आदि लोग पूजा को सफल बनाने में लगे हुए थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!