पटना: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह हथियार के साथ गिरफ्तार
पटना : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महाराजा कंपलेक्स के निर्माणा होटल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति ठहरे हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष कोतवाली एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।
वहीं, टीम के सदस्यों द्वारा कोतवाली थाना अंतर्गत महाराजा कंपलेक्स में स्थित निर्माणा होटल में छापामारी की गई छापेमारी के क्रम में पूछताछ सभी ने स्वीकार की बिहार पुलिस (सिपाही/ चालक/एसएससी/ रेलवे भर्ती बोर्ड में इच्छुक अभियार्थियों को रुपया लेकर नौकरी लगवाने का काम करते हैं। वे लोग कई अभियर्थियों को नौकरी भी दिलवा चुके हैं।
वही, छापेमारी के क्रम में पकड़ाए व्यक्ति विनोद कुमार उम्र 28 वर्ष पिता निर्मल कुमार सिंह के पास से एक विदेशी ऑटोमेटिक एवं 12 गोली तथा कई अभ्यर्थियों का मूल एवं छाया प्रति क्षणिक प्रमाण पत्र एवं एडमिट कार्ड तथा कांड में संलिप्त अपराध कर्मी के मोहम्मद रिजवान अहमद के घर से कई अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड तथा 80,2000 रुपया बरामद हुआ।
वहीं गिरफ्तार अपराधियों में बिनोद कुमार उम्र 28 वर्ष जो गोपालपुर थाना दिनारा जिला रोहतास, विनोद कुमार उम्र 20 वर्ष इंग्लिश थाना सिकरौल जिला बक्सर, गुड्डू उम्र करीब 20 वर्ष अमई विदेशी टोला थाना पिरो जिला भोजपुर, पिंटू चौधरी उम्र करीब 26 वर्ष विदेशी टोला थाना पिरो जिला भोजपुर, राजा कुमार उम्र 24 वर्ष विक्रम इंग्लिश थाना सिकरौल जिला बक्सर, मोहम्मद रिजवान अहमद उम्र करीब 31 वर्ष गांव सिगौड़ी छोटी मस्जिद के पास थाना सिगौड़ी, जिला पटना, जिसका वर्तमान पता राजा बाजार संबलपुर मदरसा गली थाना शास्त्री नगर जिला पटना बताया जा रहा है।
वहीं, उनके पास से 1 विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टल, 12 गोली, 3 मोबाइल, 80,2000 रुपया, 5 अभियार्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं 61 विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास को विस्तृत रूप से खंगाला जा रहा है।