BIG BREAKING: श्री बंशीधर नगर: चितविश्राम में हुए घटना में नगर ऊंटारी थाने में एक दूसरे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम में गत शुक्रवार की शाम घटित घटना में दोनों पक्षों ने नगर ऊंटारी थाने में एक दूसरे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है।
पुलिस ने दीपक सोनी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के आरोप में कसमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आगजनी से पीड़ित दीपक सोनी ने गांव के ही कसमुद्दीन अंसारी के विरुद्ध गाली गलौज करने से मना करने पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है।
जबकि दूसरे पक्ष के कसमुद्दीन अंसारी ने भी दीपक सोनी एवं राहुल सोनी दोनों के शराब बेचने का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने दीपक सोनी के फर्द बयान के आधार पर कसमुद्दीन के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 341, 307, 326, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
जबकि कसमुद्दीन के फर्द बयान के आधार पर दीपक सोनी और राहुल सोनी धारा 323, 341, 504, 506 व 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही कसमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है।
उधर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कसमुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये कहा कि मामले की जांच की जा रही है।