श्री बंशीधर नगर: गढ़वा जिला कबड्डी संघ पुनर्गठित, दीपक प्रताप देव संरक्षक ,विकास स्वदेशी अध्यक्ष एवं राजू उरांव सचिव निर्वाचित
श्री बंशीधर नगर: गढ़वा जिला कबड्डी संघ का वार्षिक आम सभा एवं चुनाव रविवार को रा0 कृत0+2 उच्च विद्यालय के हॉल नगर उंटारी में सम्पन्न हुआ । विकास स्वदेशी की अध्यक्षता में आहूत की गई सभा का संचालन पूर्व गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया एवं चुनाव में बतौर राज्य पर्यवेक्षक कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के हैदर हुसैन, बतौर गढ़वा जिला ओलंपिक संघ पर्यवेक्षक उदय नारायण तिवारी तथा एडवोकेट राकेश प्रताप देव् शामिल हुए। वार्षिक आम सभा के दौरान जहां वार्षिक प्रतिवादन एवं आय – व्यय का लेखा – जोखा प्रस्तुत करते हुए गत बैठक के प्रस्ताव की संपुष्टि हुई। वहीं पूर्व सचिव ने कहा कि गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के दिशा निर्देश में गढ़वा जिला कबड्डी संघ अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में मैडल दिलाने का काम किया । संपन्न चुनाव के तहत नव गठित कमिटी में संरक्षक दीपक प्रताप देव व राजकिशोर सिंह तथा अध्यक्ष के पद पर विकाश स्वदेशी, उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार मेहता व छोटन सिंह, सचिव के पद पर राजू उरांव, उपसचिव के पद पर विकाश कुमार व रामअवध सिंह, ,कोषाध्यक्ष शोभनाथ साह, कार्यकारिणी सदस्य के पद पर राधिक कुमारी सिंह सुजन्ति कुमारी, , पापु गुप्ता , विजय कुमार, शक्ति सिंह,मणिलाल गुप्ता, रवि रंजन,संगीता कुमारी,संतोष कुमार मौर्य, तकनीकी कमिटी में बेबी कुमारी, को सर्वसम्मति से चुना गया। अंत में पर्यवेक्षक का स्वागत – अभिनंदन तथा नव गठित कमिटी के पदाधिकारियों का फूल माला से सम्मानित किया गया।अंत मे उपाधयक्ष अभिषेक कुमार मेहता के द्वरा सभा की समाप्ति की घोषणा सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किया गया।