Advertisement

गढ़वा:अनाथ बच्चों को मिला प्रशासन का छांव,जनता दरबार मे समस्याओं को लेकर पहुंचे अनाथ बच्चों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा: उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप तीन अनाथ बच्चों को सरकारी सहायता देने हेतु उनके घर गढ़वा प्रखंड के बेलहारा के बलिगढ़ गांव में पहुंचे।

विदित हो कि अनाथ बच्चों की दादी मां चाखो देवी ने बच्चों के पालन पोषण की चिंता-फिक्र लेकर जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित कर बताया था कि अभय कुमार, निर्भय कुमार एवं नीलम कुमारी बिल्कुल अनाथ हैं।

इनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। एक बूढ़ी दादी मां के सहारे इन बच्चों का देखरेख किया जाता है। अतः जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से खाद्यान्न उपलब्ध कराने एवं अन्य सहायता करने का अनुरोध किया गया था। उक्त मामले के संबंध में उपायुक्त श्री घोलप द्वारा पहल करते हुए अनाथ बच्चों के सहायतार्थ उनके घर पहुंच कर विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया। उपायुक्त श्री घोलप ने बच्चों के दादी मां से अनाथ बच्चों के माता-पिता की मृत्यु का कारण पूछा।

बारी-बारी से उनकी अन्य समस्याओं को जाना। मौके पर ही उपायुक्त, श्री घोलप द्वारा राशन कार्ड में उक्त तीनों बच्चों का नाम जोड़ने एवं गोल्डन कार्ड निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया एवं झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजना महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड बाल प्रयोजन (स्पॉन्सरशिप) के तहत दो बच्चों क्रमशः निर्भय कुमार 09 वर्ष एवं नीलम कुमारी 07 वर्ष को मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं योजना अंतर्गत आच्छादित करते हुए प्रतिमाह ₹2000 की सहायता राशि को 03 वर्ष के लिए स्वीकृति-पत्र प्रदान की गई।

आवश्यकता अनुसार इस राशि को भविष्य में बच्चों को 18 साल के होने तक दी जा सकेगी। बच्चों के पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग, यूनिफार्म, स्वेटर, लंच बॉक्स, पेंसिल, कॉपी एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान किए गए।

उपायुक्त द्वारा बच्चों के दादी मां से उनकी पढ़ाई लिखाई नियमित रूप से कराने के लिए कहा गया एवं बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी गई। बच्चों की दादी मां ने बच्चों के देखरेख हेतु उनके बाकी बेटों से भी अपने संतानों के जैसा ही ध्यान रखने हेतु उपायुक्त से कह देने की इच्छा जाहिर की, जिसपर उपायुक्त द्वारा चाखो देवी जी के बाकी बेटों से भी बातचीत कर अनाथ बेटों पर ध्यान देने का आह्वान किया।

उक्त मौके पर अन्य ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गई एवं लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर एक अन्य वृद्ध महिला ने अपने इलाज संबंधी समस्या रखीं। अपने पैर की बीमारी का इलाज कराने की गुहार लगायी, जिस पर उपायुक्त द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।

उपायुक्त ने अपना मोबाईल नंबर देकर स्थानीय जनप्रतिनिधि को उक्त महिला को अपने साथ गढ़वा सदर अस्पताल लेकर आने का आह्वान किया, ताकि उक्त बुजुर्ग महिला का समुचित इलाज किया जा सके। उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद कर सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना आदि की जानकारी दी।

ग्रामीणों से चर्चा के क्रम में मैट्रिक के बाद अर्थिक हालात दयनीय होने के कारण स्कुल नहीं जा रहीं एक बच्ची ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की, तो उपायुक्त ने उसके आगे की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था करते हुए उसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ने का भरोसा दिया। साथ ही किशोरी की दिव्यांग़ माँ को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं पेंशन स्वीकृत करने की भी बात कही। उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमुद कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडे, परिहारा पंचायत के मुखिया व अन्य तथा ग्रामीण उपस्थित थें ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!