दुमका: पेड़ से लटका मिला नाबालिक का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
दुमका: थाना क्षेत्र के न्यू बांध पारा में नाबालिक का पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया है.जानकारी के अनुसार वह दसवीं का छात्र था.घर वालों ने बताया कि वह सुबह नाश्ता करके घर से निकला काफी देर तक नहीं आया तो परिजन उसे खोजने निकले और उस जगह पहुंची.जहां वह अक्सर दोस्तों के साथ बैठक करता था और वही एक पेड़ से लटका उसका शव देखा गया.
: – पड़ोसियों ने कहा नाबालिग की हुई है हत्या: घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है.पड़ोसियों का कहना है कि नाबालिग की हत्या हुई है.क्योंकि पेड़ से लटक रहे शव के दोनों पैर पूरी तरह जमीन से सटे हुए थे जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि किसी ने उसे हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.
वहीं जांच के लिए पहुंचे नगर थाना क्षेत्र के एएसआई ध्रुव मिश्रा ने बताया कि परिजनों के कहने पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.