Advertisement

श्री बंशीधर नगर: चातुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर पूज्य श्री जीयर स्वामी जी के द्वारा स्थल का चयन, मुख्य संरक्षक बने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Share

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के कृपा प्राप्त शिष्य श्री श्री 1008 पूज्य पाद श्री जीयर स्वामी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रद्धालुओं की बैठक शनिवार को जतपुरा हाईस्कूल के मैदान में सम्पन्न हुई।

बैठक में पाल्हे कला जतपुरा में 2023 में आयोजित चातुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर पूज्य श्री जीयर स्वामी जी के द्वारा स्थल चयन किया गया एवं उनके निर्देश पर अधिवक्ता अरुण कुमार तिवारी ने यज्ञ कमिटी की घोषणा की।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि 1993 में जतपुरा में हुए चातुर्मास यज्ञ के 30 वर्ष बाद पूरे पलामू प्रमंडल में पहली बार उस तरह महायज्ञ हमारे क्षेत्र में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमसब काफी सौभाग्य शाली है कि हमें महान संत का सानिध्य इस वर्ष पांच माह तक मिलेगा। शारदा महेश प्रताप ने कहा कि हम सब काफी सौभाग्यशाली हैं कि पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज का पादुर्भाव हमारे क्षेत्र में हुआ है। हम सब तन मन धन से यज्ञ को सफल बनायेंगे।

कन्हैया चौबे ने कहा कि 2023 का यह महायज्ञ झारखंड का ऐतिहासिक यज्ञ है। इस यज्ञ के आयोजन से पूरे प्रमंडल की धरती धन्य हो जाएगी। बैठक को राजेश प्रताप देव, रामकृपाल द्विवेदी, सुनिल चौबे, शैलेष चौबे, श्यामबिहारी शुक्ला, मथुरा राम, जितेंद्र पाण्डेय, घनश्याम शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में दीपक प्रताप देव, रामानंद पाण्डेय, गदाधर पाण्डेय, लक्ष्मण राम, अशोक प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, मंदीप प्रसाद, बैजनाथ तिवारी, राकेश विश्वकर्मा, सुजीत अग्रवाल, उमेश लाल, राजेंद्र चौबे, अलखनाथ पाण्डेय, दयावंत शर्मा, सनोज सिंह, रजनी सिंह, धनन्जय सिंह, विजय ठाकुर, ओमप्रकाश विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।



यज्ञ समिति में कौन कौन हुये शामिल

मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अति विशिष्ट संरक्षक नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को बनाया गया है वहीं अति विशिष्ट संरक्षक मंडल में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, यूपी के मंत्री संजीव गोंड़, दुद्धी विधायक वरामदुलारे गोंड़, सांसद विष्णु दयाल राम, सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक सरयू राय, भानू प्रताप शाही, सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी, सोनभद्र विधायक भूपेश चौबे, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव आदि को रखा गया है। यज्ञ आयोजन समिति संरक्षक शंभू नाथ शुक्ला को बनाया गया है।
वीरेंद्र चौबे को यज्ञ समिति अध्यक्ष, अनीश कुमार शुक्ला को सचिव, अमित कुमार शुक्ल, रामश्रृंगार चौबे, शैलेश कुमार चौबे, मथुरा राम, बनारसी राम, बाचा महतो, बालेश्वर ठाकुर, मनोज कुमार राम एवं अमरेश गुप्ता को उपाध्यक्ष, श्यामबिहारी शुक्ल को कोषाध्यक्ष, शिवनारायण चौबे एवं प्रदीप कुमार शुक्ल को उप कोषाध्यक्ष, स्वागत समिति में शशिकांत शुक्ल, राजेश कुमार पांडेय, नरसिंह नारायण शुक्ल, राजेश कुमार देव, शिव कुमार पांडेय, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, अरुण कुमार चौबे को रखा गया है। सुनील कुमार चौबे(रि. कैप्टन), नवनीत कुमार शुक्ल, विभूति भूषण चौबे, कमेश राम, हरिहर राम, विजय कुमार ठाकुर, उमेश मेहता, चंद्रकेतु कुमार, अनिल विश्वकर्मा को उप सचिव, रजनीश कुमार मंगलम, राधेरमण चौबे, धर्मेन्द्र कुमार चौबे को मीडिया प्रभारी, उमेश कुमार शुक्ल, राकेश कुमार चौबे को संयुक्त सचिव, धीरेन्द्र कुमार चौबे को लेखा प्रभारी बनाया गया है। विजेंद्र कुमार चौबे, पीयूष कुमार शुक्ल, अनुपम कुमार चतुर्वेदी, धीरेन्द्र कुमार शुक्ल, शंकर महतो, शिवबचन राम, शंभू राम, हरिहर पासवान, अमीचंद गुप्ता, राजनारायण शुक्ल, छोटेलाल शुक्ल, बिमलेश कुमार शुक्ल, अखिलेश कुमार शुक्ल, पंकज कुमार शुक्ल आदि को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!