कांडी: प्रगति हॉस्पिटल कांडी के संचालक पर कांडी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाई
साकेत मिश्र
कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नामक हॉस्पिटल के संचालक पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाई की गई। बिहार के औरंगाबाद जिले के खुदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवा गांव के टोला निवासी ज्ञानचंद प्रसाद के पुत्र सह उक्त अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर मुकेश कुमार कुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। विदित हो कि प्रगति हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चोरी चुपके चल रहा था। जहां आवश्यक सुविधाओं की घोर अभाव में अन्य सहयोगी डॉक्टरों की मदद से बड़ा-बड़ा ऑपरेशन भी कर दिया जाता था। बीते 23 अगस्त को प्रगति हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए भर्ती कर लिया गया था। प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही व आवश्यक सुविधाओं की घोर अभाव के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। यह अस्पताल अवैध रूप से संचालित था, जिसका पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद भी चोरी चुपके अस्पताल चलाया जा रहा था। जहां उपायुक्त के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी गोविंद सेठ , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने छापेमारी अभियान चलाकर कई सामग्रियों को जब्त किया गया था। साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी गोविंद सेठ के द्वारा प्रगति हॉस्पिटल के संचालक, डॉक्टरों व कर्मियों के विरुद्ध कांडी थाना में 25 अगस्त को कांड संख्या 94/022, धारा 304/34 भा.द.वी के अंतर्गत कांड दर्ज किया कराया गया था। पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त प्रगति हॉस्पिटल के संचालक के विरुद्ध छापामारी कर पुलिस द्वारा मुकेश कुमार को बिहार के गया के बेलागंज से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वयं स्वीकार किया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी फैज रब्बानी के अलावे सशत्र पुलिस जवान शामिल थे। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि गिरफ्तार कर प्रगति हॉस्पिटल के प्रबंधक मुकेश कुमार जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।