कांडी : एक क्विंटल 20 किलो जावा महुआ को पुलिस ने किया नष्ट
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडीह, कुरकुट्टा, चटनिया, गोसांग व बहेरवा गांव में मंगलवार को एसआई स्वामी रंजन ओझा व दामु राम बैपई के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिनके घर में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, उनमें गोरख चौधरी, सरस्वती कुंवर, सागर चौधरी, चंद्रिका राम, बसवा कुंवर सहित कई अन्य का भी नाम शामिल है। छापेमारी के दौरान उक्त सभी के घरों से 1 क्विंटल 20 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव में शराब पीकर कोई भी असमाजिक तत्व कोई अप्रिय घटना का अंजाम न दे। इसलिए अवैध शराब निर्माण के कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु कांडी पुलिस सख्त है। इसी प्रकार लगातार छापेमारी कार्य जारी रहेगा।