Advertisement

खरौंधी :पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बीडीओ पर लगाए गए आरोप का निंदा करते हुए किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share


योगेंद्र प्रजापति

खरौंधी : शनिवार को झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
प्रेस वार्ता में गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि खरौंधी प्रमुख आभा रानी अनावश्यक खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो को प्रताड़ित कर रही है.आभा रानी पिछड़ा विरोधी मानसिकता की है.
जबसे प्रमुख बनी है खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ इनका व्यवहार अच्छा नहीं रहता है.यह हमेशा पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करती रहती हैं.प्रखंड को अपने मर्जी से चलाना चाहती हैं.बात नहीं मानने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हैं.आज ही प्रखंड कार्यालय में घुसकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो को देख लेने एवं हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी भी देकर गई हैं कि अगर मेरा बात नहीं माने तो हम हरिजन हैं हरिजन एक्ट में फंसा देंगे.
ऐसी मानसिकता की प्रमुख क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए हानिकारक है.झारखंड ओबीसी मोर्चा यह मांग करती है की इनकी सदस्यता रद्द करते हुए इनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाए.
अन्यथा पूरे पिछड़ा समाज को गोलबंद कर झारखंड ओबीसी मोर्चा इनके विरुद्ध उग्र आंदोलन करने को विवश होगा.
मौके पर पूर्व उप प्रमुख सह झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष गोरखनाथ चौधरी के अलावा जयप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार चौधरी, अजय कुमार पटेल, मिथिलेश कुमार राम, रामपति बैठा,शंकर चौधरी, प्रहलाद चौधरी, उप मुखिया ग्राम पंचायत कुप्पा सूर्य देव चौधरी, चमन चौधरी, रामप्यारी चौधरी, नागनाथ चौधरी, जीमल चौधरी,विनोद चौधरी,उमेश चौधरी, बिगन ठाकुर उर्फ आशीष बाबू, कईल चौधरी, गोपाल चौधरी आदि लोग मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!