गढ़वा: सावन में हुआ चमत्कार: इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के नंदी पी रहे गंगाजल, आप भी देखें वीडियो
अतुलधर दुबे
गढ़वा/ बंशीधर नगर: झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर मे एक अनोखा मामला सामने आया है.जहां एक शिव मंदिर में जिन्होंने भी अपनी आंखों से देखा उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं! दरअसल भगवान भोलेनाथ के मंदिर में नंदी महाराज गंगाजल पी रहे हैं.जैसे ही लोगों को इस बात की खबर हुई वैसे ही मंदिर में देखते देखते भक्तों का तांता लग गया.नंदी बाबा को गंगाजल पिला रहे लोग इसे सावन का चमत्कार मान रहे हैं.
यह मामला श्री बंशीधर नगर स्थित चचेरिया पंचायत भवन के बगल में पौराणिक शिव मंदिर का है. यहाँ नंदी बाबा आश्चर्यजनक रूप से गंगाजल पी रहे हैं.चमत्कार को देखने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहें है और भक्तों द्वारा भोलेनाथ के जयकारे लगाए जा रहे हैं.लोगों की माने तो यह मंदिर काफी साल पहले स्थानीय लोगों के द्वारा स्थापित कराया गया है. मंदिर से लोगों की गहरी आस्था है.
मंदिर में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने लोग पहुंचते हैं लेकिन आश्चर्य तब हुआ जब नंदी बाबा अचानक से गंगाजल पीने लगे. श्रद्धालुओं ने कई बार प्रयोग किया कि वाकई नंदी महाराज जल पी रहे हैं लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया.
भक्तों का लगा हुआ है तांता:
नंदी बाबा धीरे-धीरे गंगाजल पी रहे हैं.इसके अलावा लोगों ने चम्मच से भी गंगाजल पिलाया जो भगवान ने पी लिया.यह खबर आसपास के क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया.