भवनाथपुर: अरसली(दक्षिणी) के दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुआ रामलीला का उद्घाटन…विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा: मर्यादा व संस्कार की पाठशाला है रामलीला।
भवनाथपुर : प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अरसली(दक्षिणी) के बनखेता दुर्गा मंदिर प्रांगण में रामलीला मंचन का उद्घाटन भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर एवं द्वीप प्रवजलित कर किया गया।
मौके पर ग्रामीण दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री शाही ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा ,संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है। इसका अनुसरण कर समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया जा सकता है वहीं भूल रहे मर्यादा, संस्कार व संस्कृति को हम पुन: स्थापित कर सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था ठीक उसी प्रकार हमे भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है।
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव,अरसली(उतरी) के पूर्व मुखिया श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि गाँवो में अभी भी पौराणिक संस्कारों एवं पद्धतियों को जीवंत रखने का प्रयास जो यहाँ के लोग कर रहें हैं वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं,इसे जीवंत रखने के लिए हम सभी को भी प्रयास करना चाहिए।रामलीलाओं का आयोजन समाज में समरसता, समन्वय और सांप्रदायिक सौहार्द की मिठास घोलती हैं।
मौके पर जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य मनोज पहाड़िया,अरुण गुप्ता,शैलेन्द्र ठाकुर,प्रवीण यादव,पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील यादव,हितनारायन यादव,बैजनाथ साह, समोद ठाकुर,सीताराम यादव,बेचू साह,भीष्मदेव यादव,प्रसाद सिंह,बालेश्वर बैठा,विजय यादव,बद्रीनारायण यादव,याकुब खां सहित हजारों लोग उपस्थित थे।