Advertisement

बिहार: खेसारीलाल और निरहुआ को लेकर दो फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं अशोक प्रसाद अभिषेक

Share



फिल्म में हो सकती हैं बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ, तलाश जारी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज अभिनेता निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक की फिल्म में जल्द ही नजर आने वाले हैं। इन दोनों फिल्मों का निर्माण बड़े स्केल पर होना है। हालांकि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब फिल्म के अभिनेत्रियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को कास्ट किया जा सकता है। इस रेस में अक्षरा सिंह, पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे जैसी अदाकारा के नाम पर विचार चल रहा है। लेकिन उससे पहले ये खबर पक्की है कि खेसारी और निरहुआ, निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक के नए प्रोडक्शन हाउस IEVE ERA FILMS की पहली दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं।


इसकी जानकारी मुंबई के जे डब्ल्यू मेरियट होटल, मुंबई में IEVE ERA FILMS के लांच के मौके पर निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक ने दी, जहां खुद खेसारीलाल यादव भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक लाल बाबू पंडित, अभिनेता अमरीश सिंह, पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 500 से अधिक लोगों की मौजूदगी में इन दोनों फिल्मों के निर्माण की घोषणा की गई। इस दौरान निर्माता ने कहा कि खेसारीलाल यादव की फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित करेंगे, जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्रा करेंगे। जल्द ही हम इन दोनों फिल्में के नाम और शूटिंग की भी घोषणा करेंगे। फिलहाल अभी फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म का बजट 5 करोड़ है, जो भोजपुरी में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म होने वाली है। हम फिल्म की शूटिंग देश भर के खूबसूरत लोकेशन में करेंगे और धूमधाम से इसे सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। उन्होंने खेसारीलाल यादव को लेकर कहा कि वे इंडस्ट्री के चहेते स्टार हैं। लोगों के उनके हर प्रोजेक्ट का इंतजार रहता है। ऐसा ही कुछ दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ है। यही वजह है कि हमने उन्हें महंगे प्राइस पर साइन किया है, क्यों कि आप जब चीजें अच्छी बनाएंगे, तो अच्छा करना भी होता है। और हमारा बंगाल से यहाँ आकर सिनेमा बनाने का मकसद कमाने से ज्यादा दर्शकों को बेहतर मनोरंजन देना है। इसलिए हम अपने क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करने वाले।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!